cyber security expert kaise bane :-
जिन लोगो को computer में अधिक रुचि है उनमें साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने की मांग बढ़ती जा रही है। हमारे देश में cyber crime का नेटवर्क काम कर रहा है,जो लोगो से उनके बैंक खातों ,क्रेडिट कार्ड और दूसरी वित्तिय जानकारी हासिल करके उनकी बरसों की कमाई को लूट ले जाते हैं
स्मार्टफोन और इंटरनेट पर निर्भरता बढ़ने से हैकर्स आये दिन इस तरह का नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसी के चलते सभी कंपनियों के आईटी विभाग में एथिकल हैकर्स और "cyber security expert" की भारी जरूरत देखी जा रही है।
पिछले 3 सालों में 1.5 लाख के करीब cyber attack की घटनाएं सामने आयी हैं जैसे क्रेडिट कार्ड का क्लोन बना कर लोगो के बैंक अकाउंट से पैसा गायब करना। बैंको और लोगो को cyber attack का शिकार बनाने के इलावा सिम स्वापिंग (डुप्लीकेट सिम) की घटना भी सामने आने लगी है।
इसीलिए जो लोग कंप्यूटर में इंटरेस्ट रखते है और इस ट्रेंड को समझते हुए आगे बढ़ना चाहते है तो तो उनके लिए "cyber security" में बेहतरीन मौका है। आज हम साइबर एक्सपर्ट कैसे बने और उसके लिए क्या क्या जरूरी योग्यता और शिक्षा चाहिए के बारे में बात करेंगे।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने की पूरी जानकारी (Cyber security expert kaise bane)
अगर आप कम्प्यूटर को अच्छी तरह से जानते है और सोच रहे है की साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने (Cyber security expert kaise bane) तो उसके पहले आपको साइबर एक्सपर्ट की जॉब के बारे में पूरा ज्ञान होना जरुरी है की साइबर एक्सपर्ट का क्या काम है और उसकी क्या जिम्मेदरिया होती है, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने उसके लिए आपकी शैक्षिक योग्यता है या नहीं, कितने प्रकार के साइबर एक्सपर्ट होते है। इन सब बातो का पता होना आवश्यक है तो चलिए जानते है वो सभी बातें जो साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए जरुरी हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के प्रकार (Types of cyber security experts)
डाटा की सुरक्षा के लिए किसी भी कंपनी या संगठन में Cyber security specialist अलग अलग तरह के होते है मतलब उनका ज्ञान समान ही होता है पर कार्य अलग अलग होते हैं जैसे कमजोरियों को जांचना, किसी भी बात का उल्लंघन न हो इसलिए सिस्टम और नेटवर्क की निगरानी रखना, और अगर कोई समस्या पाई जाती हैं तो उसको ठीक करना और फिर उन क्षेत्रों को मजबूत करना जहाँ से हैकर्स का अटैक हो सकता है।
साइबर एक्सपर्ट 3 तरह के होते हैं जो अलग अलग तरीकों से अपने कार्य का अनुभव रखते हैं
अगर आप कम्प्यूटर को अच्छी तरह से जानते है और सोच रहे है की साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने (Cyber security expert kaise bane) तो उसके पहले आपको साइबर एक्सपर्ट की जॉब के बारे में पूरा ज्ञान होना जरुरी है की साइबर एक्सपर्ट का क्या काम है और उसकी क्या जिम्मेदरिया होती है, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट कैसे बने उसके लिए आपकी शैक्षिक योग्यता है या नहीं, कितने प्रकार के साइबर एक्सपर्ट होते है। इन सब बातो का पता होना आवश्यक है तो चलिए जानते है वो सभी बातें जो साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए जरुरी हैं।
साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट के प्रकार (Types of cyber security experts)
डाटा की सुरक्षा के लिए किसी भी कंपनी या संगठन में Cyber security specialist अलग अलग तरह के होते है मतलब उनका ज्ञान समान ही होता है पर कार्य अलग अलग होते हैं जैसे कमजोरियों को जांचना, किसी भी बात का उल्लंघन न हो इसलिए सिस्टम और नेटवर्क की निगरानी रखना, और अगर कोई समस्या पाई जाती हैं तो उसको ठीक करना और फिर उन क्षेत्रों को मजबूत करना जहाँ से हैकर्स का अटैक हो सकता है।
साइबर एक्सपर्ट 3 तरह के होते हैं जो अलग अलग तरीकों से अपने कार्य का अनुभव रखते हैं
एथिकल हैकर्स (Ethical hackers)
साइबर सुचना सुरक्षा विश्लेषक (Cyber Information Security Analyst)
कंप्यूटर फॉरेंसिक विश्लेषक (Computer forensic analyst)
Cyber expert की शैक्षिक योग्यता :
Cyber expert kaise bane उसके लिए गणित और भोतिकी में रूचि होनी चाहिए. कंप्यूटर में विशेष योग्यता होनी चाहिए. बाहरवीं के बाद कंप्यूटर विज्ञानं के साथ किसी भी क्षेत्र में स्नातक होना आवश्यक है. अधिकांश साइबर सुरक्षा एजेंसीस आईटी या कंप्यूटर विज्ञानं में विशेषज्ञों जो इन सभी विषयों में स्नातक है उन्ही को ज्यादा चुनती है. साइबर एक्सपर्ट बनने के लिए लागु होने वाली शिक्षा निम्नलिखित है
Networking engineering
Forensic computing
computer science
IT engineering
Graduation with math and physics
Cyber Expert बनने के लिए कैसे बढ़ाएं अपनी योग्यता
एक हैकर बनने के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है इसके लिए कंप्यूटर के कंपोनेंट्स से लेकर इसके कॉन्फ़िगरेशन ओर वर्किंग मेथड के बारे में जानना जरूरी होता है,क्योंकि कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में अच्छी समझ एक अच्छा हैकर बनने में काफी मदद करती है। सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ब्रेन कहलाता है,क्योंकि यही कंप्यूटर के सभी functions को oprate करता है। सॉफ्टवेयर में बिना मास्टरी के कोई भी कंप्यूटर एक्सपर्ट नहीं बन सकता। तो जानते है अपनी स्किल्स बढ़ाने के तरीके।
एक हैकर बनने के लिए कंप्यूटर का नॉलेज होना सबसे ज्यादा जरूरी होता है इसके लिए कंप्यूटर के कंपोनेंट्स से लेकर इसके कॉन्फ़िगरेशन ओर वर्किंग मेथड के बारे में जानना जरूरी होता है,क्योंकि कंप्यूटर के बेसिक्स के बारे में अच्छी समझ एक अच्छा हैकर बनने में काफी मदद करती है। सॉफ्टवेयर कंप्यूटर का ब्रेन कहलाता है,क्योंकि यही कंप्यूटर के सभी functions को oprate करता है। सॉफ्टवेयर में बिना मास्टरी के कोई भी कंप्यूटर एक्सपर्ट नहीं बन सकता। तो जानते है अपनी स्किल्स बढ़ाने के तरीके।
Opreating System को समझे:- ओपराटिंग सिस्टम कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर होता है। यह कंप्यूटर और कंप्यूटर यूजर के मध्य connecter का काम।करता है। linux, windows और OSX system का प्रयोग विशेष रूप से हैकर्स ओर सिक्योरिटी प्रोफेशनल करते हैं। इन सिस्टम को समझे और जाने की ये कैसे काम करते है।
Programming Language सीखें:- आजकल कंप्यूटर सॉफ्टवेयर बनाने के लिए काफी सारी programming languages का प्रयोग किया जाता है। इन language की जानकारी के बिना कोई भी साइबर एक्सपर्ट नहीं बन सकता। आजकल C, C++, XQL, Java, Javascript, C Language, Objective-C, PHP, Python जैसी महत्वपुर्ण प्रोग्रामिंग लैंग्वेज प्रचलन में है। आपको इस फील्ड में आने के लिए इन्हें अच्छी तरह से जानना काफी जरूरी है।
hacking websites:- आपको हैकिंग्स पर आधारित कई websites मिल जाएंगी जहां पर हैकिंग्स से जुड़ी काफी जानकारी और ट्रिक्स आपको मि जाएंगी। आप ऐसी वेबसाइट्स ढूंढे फिर उनसे कुछ न कुछ हमेशा सीखते रहे ताकि आप अपडेट राह सकें।
Networking सीखें:- कंप्यूटर नेटवर्किंग की अच्छी जानकारी भी बहुत उपयोगी है। नेटवर्किंग की फंक्शनिंग हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर पर आधारित होती है। हैकर्स बनने के लिए नेटवर्किंग का ज्ञान भी बहुत जरूरी है।
0 Comments