SAP Kya Hai, SAP Full Form, Duration, Fess Details in Hindi

 दोस्तों अगर आपका सपना किसी मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करने का है तो हम आपके सपने से जुड़ी एक जानकारी लाए है।



आज का यह लेख उन स्टूडेंट के लिए लिखा गया है जो बैंकिंग, डिजिटल मार्केटिंग, फाइनेंस आदि क्षेत्र में रुचि रखते हैं। अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर ली है और आगे अच्छे कैरियर विकल्प खोज रहे हैं तो आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। लेख में SAP Course के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।


लेख में नीचे दिए गए सभी विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी है।



सैप कोर्स क्या है 

कोर्स का पूरा नाम क्या है

कोर्स के लिए क्या क्या योग्यता है

इस कोर्स में एडमिशन कैसे लें

कोर्स की फीस कितनी होती है

इस कोर्स को पूरा करने में कितना समय लगता है

इस कोर्स के क्या क्या फायदे हैं

कोर्स के बाद जॉब विकल्प क्या हैं

कोर्स पूरा करके सैलरी कितनी मिलती है

इनके अलावा इस कोर्स से संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी आपको इस लेख में प्राप्त होने वाली हैं। तो आइए जानते है SAP Course Details in Hindi को विस्तार से।


SAP Full Form in Hindi | सैप का फुल फॉर्म क्या होता है

सैप का पूरा नाम हिंदी में सिस्टम एप्लीकेशन प्रोडक्ट होता है।

English में इसे System Application and Products (SAP) कहते हैं।

हिंदी में इसे “सिस्टम अनुप्रयोग एवं उत्पाद” कहा जाता है।


What is SAP in Hindi | SAP Kya Hota Hai

SAP एक ERP Software है जिसके माध्यम से बड़ी बड़ी कंपनियों के डेटा को संचालित या देख भाल किया जाता है। सरल भाषा में समझें तो यह एक माध्यम या प्लेटफॉर्म है जिसमें कंपनी या किसी भी बिजनस आदि के हिसाब किताब को स्टोर करके रखा जाता है।



आपने Tally सॉफ्टवेयर का नाम तो सुना ही होगा। जिसके जरिए आम तौर पर किसी भी बिजनस, ऑफिस आदि के प्रोडक्ट या सारे कामों का लेखा जोखा Tally सॉफ्टवेयर में रखा जाता है। ठीक उसी प्रकार बड़ी बड़ी कंपनियों द्वारा इस SAP सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।


इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपको विशेष प्रशिक्षण या ट्रेनिंग लेनी पड़ती है, तभी आप कंप्यूटर के माध्यम से इस सॉफ्टवेयर में काम कर सकते हैं। इसके लिए आपको सैप कोर्स को पूरा करना आवश्यक होता है


आपको बता दें कि SAP कंपनी का मुख्यालय जर्मनी में स्थित है। यह मुख्य रूप से बैंकिंग, एकाउंटिंग, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा आदि के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है।


What is SAP Course Details in Hindi | SAP Course Kya Hota Hai

SAP सॉफ्टवेयर से संबंधित कोर्स होता है। इसमें स्टूडेंट को इसके बारे में पूरी जानकारी दी जाती है जैसे इसे नियंत्रित कैसे करें, इसमें डेटा को मैनेज कैसे करें, आदि। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 1 महीने से लेकर 3 महीने तक का समय लगता है।


इस कोर्स के अलग अलग मॉड्यूल होते हैं यानि अलग अलग क्षेत्र होते हैं। स्टूडेंट इसमें से अपनी सुविधानुसार उन कोर्स का चयन करके उन क्षेत्रों में महारत हासिल करके बेहतरीन कैरियर का आग़ाज़ कर सकते हैं।


List of SAP Course Modules in Hindi

इस कोर्स के अंदर अलग अलग मॉड्यूल को चुनकर एक प्रोफेशनल तरीके से कैरियर बनाया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के मॉड्यूल का विवरण नीचे दिया गया है।


SAP FICO (Financial Accounting and Controlling)

SAP PS (Project System)

SAP SD (Sales and Distribution)

SAP FSCM (Financial Supply Chain Management)

SAP MM (Material Management)

SAP PP (Production Planning)

HR (Human Resource)

SAP HRM (Human Resource Management)

इनके अलावा और भी कई सारे अलग अलग मॉड्यूल हैं जिन्हें स्टूडेंट अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते हैं।


SAP Course Eligibility Details in Hindi | सैप कोर्स में प्रवेश के लिए योग्यता

इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए स्टूडेंट के पास कुछ खास योग्यता का होना अनिवार्य है। इस कोर्स में जाने के लिए स्टूडेंट को ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करनी पड़ती है। या फिर स्टूडेंट, इंजीनियरिंग, बी कॉम, एमसीए आदि करने के बाद इस कोर्स के लिए आवेदन दे सकते हैं।


कुछ संस्थानों में प्रवेश परीक्षा एवं मेरिट लिस्ट के माध्यम से कोर्स में प्रवेश दिया जाता है। जबकि कुछ संस्थानों में डायरेक्ट ही एडमिशन मिल जाता है। पस इसके लिए स्टूडेंट को प्रवेश लेते समय पूरी फीस जमा करनी पड़ती है।


Top College or Institute for SAP Course | सैप कोर्स के लिए प्रमुख संस्थान

इस कोर्स के लिए पूरे भारत में कई सारे कॉलेज एवं संस्थान मौजूद हैं जिसमें से कुछ प्रमुख नाम उदाहरणस्वरूप नीचे दिए गए हैं। आप इनमें से किसी भी संस्थान या कॉलेज का चयन कर सकते हैं।



Incomp Software Technologies, Hyderabad

Ecocline Edutech Service, Mumbai

We Excel Edutech Private limited, Chandigarh


इनके अतिरिक्त बहुत से संस्थान हैं जहाँ SAP कोर्स कराये जाते हैं। आप अपने घर के आस पास या शहर के किसी भी प्रतिष्ठित संस्थान से यह कोर्स कर सकते हैं।


SAP Course Fees in Hindi | सैप कोर्स की फीस कितनी होती है


कोर्स की फीस, कोर्स के अलग अलग मॉड्यूल के अनुसार निर्धारित की जाती है। इस कोर्स की फीस विभिन्न स्थानों में भिन्न भिन्न प्रकार की होती है।


औसत अनुसार भारत में सैप कोर्स के किसी भी मॉड्यूल या सभी मॉड्यूल के कोर्स को पूरा करने में लगभग 1.4 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की फीस लग सकती है। इस कोर्स की फीस की सटीक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप संस्थानों में जाकर पता कर सकते हैं जहां से आप यह कोर्स करना चाहते हैं।


SAP Course Duration Hindi | सैप कोर्स की अवधि कितनी होती है


जैसा आपको पहले बताया गया कि सैप कोर्स के अलग अलग मॉड्यूल होते हैं। इस कोर्स को पूरा करने में लगने वाला समय उस चुने गए मॉड्यूल के अनुसार निर्धारित होता है। कुछ मॉड्यूल को 30 दिन में ही पूरा कर दिया जाता है, जबकि कुछ मॉड्यूल में 3 महीने का भी समय लग जाता है। यानि कुल मिलाकर इस कोर्स की अवधि लगभग 1 महीने से लेकर 3 महीने तक हो सकती है।



Career Scope after SAP Course in Hindi

सैप कोर्स को पूरा करने के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कैरियर विकल्प की भरमार होती है। इस कोर्स के बाद स्टूडेंट को जॉब या कार्य की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। सैप कोर्स के बाद स्टूडेंट को नीचे दिए गए क्षेत्र में जॉब या कार्य के अवसर प्रदान किए जाते हैं।


Sales

Marketing and Communications

Development and Technology

Executive and Management

Consulting Services and Customer Support

Corporate Operations

Finance

University

Human Resource

Banking, etc


ये उदाहरण स्वरूप समझाने के लिए कुछ ही नाम दिए गए हैं। इनके अलावा और भी कई सारे विकल्प उपलब्ध होते हैं जिनमें अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।


Job After SAP Course

सैप कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब के पदों का विवरण नीचे बताया जा रहा है:



साइबर सिक्योरिटी प्रोफेशनल

सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर

मोबाइल इंजीनियर

बिजनेस एनालिस्ट

एस क्यू एल प्रोग्राम

ओरेकल डेवलपर

डाटा साइंटिस्ट

क्लाउड आर्किटेक्ट

ओ बी आई ई ई कंसलटेंट

एंबेडेड सिस्टम इंजीनियर

Linux प्रोग्रामर

इनके अलावा और भी क्षेत्र एवं पदों में जॉब के अवसर प्रदान किए जाते हैं। इन सभी पदों में अच्छी सैलरी मिलती है।


सैप कोर्स के क्षेत्र एवं मिलने वाले जॉब पदों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इन क्षेत्रों में मिलने वाली सैलरी के बारे में चर्चा करने वाले हैं।


Salary After SAP Course | सैप कोर्स के बाद कितनी सैलरी मिलती है



सैप कोर्स के बाद मिलने वाली सैलरी उस जॉब के पद, कंपनी एवं कैंडिडेट के अनुभव के अनुसार निर्धारित की जाती है। भारत में सैप कोर्स को पूरा करने के बाद मिलने वाली नौकरी में औसत अनुसार एक फ्रेशर कैंडिडेट को 3 लाख रुपए से लेकर 4.5 लाख रुपए तक प्रति वर्ष का पैकेज मिल सकता है। यह सैलरी कैंडिडेट के काम और अनुभव के साथ साथ बढ़ती है।


निष्कर्ष

कुल मिलाकर SAP Course एक अच्छा कैरियर विकल्प कहा जा सकता है। इस क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट या कैंडिडेट इस कोर्स का चयन कर सकते हैं और अपने अच्छे कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।


Frequently Asked Questions (FAQs)

SAP कोर्स कौन कर सकता है?

सैप कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को स्नातक यानि ग्रेजुएशन पूरा करना होगा या मास्टर डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद ही स्टूडेंट को इस कोर्स के योग्य माना जाता है।


SAP सीखने में कितना खर्चा आता है?

सैप कोर्स को पूरा करने के लिए सामान्यत: भारत में लगभग 1.4 लाख रुपए से लेकर 3 लाख रुपए तक की फीस देनी पड़ सकती है। अलग अलग संस्थानों में फीस की अमाउंट अलग अलग होती है। अधिक जानकारी के लिए आप उन संस्थानों में पता कर सकते हैं।


SAP का फुल फॉर्म क्या होता है?

सैप का फुल फॉर्म System Application & Products (SAP) होता है।


SAP कोर्स की अवधि कितनी 

होती है?

सैप कोर्स में अलग अलग मॉड्यूल होते हैं। सारे मॉड्यूल को लगभग 1 महीने से लेकर 3 महीने के समय में पूरा कर दिया जाता है।



Post a Comment

0 Comments