GK/GS Questions For All Competitive Exams Practice Set

 

GK/GS Questions For All Competitive Exams Practice Set :1



आज  इस लेख के जरिये हम आपके समक्ष पिछले वर्षों के विभिन्न परीक्षाओं ( SSC ,Bank Exams ,Railway Exams )में  पूछे गए सामान्य ज्ञान के विशेष प्रश्नों को चयनित करके लाए हैं, अतः इन्हें जरूर पढ़ें, जिससे आपकी तैयारी और भी मजबूत हो सके एवं परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त कर सकें।

प्रश्न. भारत में हरित क्रांति का एक और नाम है?

1.बीज, उर्वरक और सिंचाई क्रांति
2.खाद्य सुरक्षा क्रांति
3.कृषि क्रांति
4.बहु-फसल क्रांति
उत्तर: 1

प्रश्न. ‘ऑपरेशन फ्लड’ किस कार्य से संबंधित है?

1.दुग्ध उत्पादन
2.गेहूं उत्पादन
3.बाढ़ नियंत्रण
4.जल संचयन

उत्तर: 1

प्रश्न. ‘श्वेत क्रांति’ का संबंध किससे है?

1.गेहूं उत्पादन
2.दुग्ध उत्पादन
3.बाढ़ नियंत्रण
4.मत्स्य उत्पादन

उत्तर: 2

प्रश्न. भारत में सिंचित क्षेत्र के सबसे अधिक भाग पर खेती होती है?

1.ईख की
2.धान की
3.कपास की
4.गेहूं की

उत्तर: 1

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस राज्य को टैंक सिंचाई का परंपरागत क्षेत्र माना जाता है?

1.गुजरात
2.तमिलनाडु
3.असम
4.उड़ीसा

उत्तर: 2

प्रश्न. गैस की परतें, जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती हैं,उन्हें क्या कहते हैं?

1.वायुमंडल
2.भूमंडल
3.जीवमंडल
4.जलमंडल

उत्तर: 1

प्रश्न. जैव गैस में निम्न में से कौन-सी गैस मौजूद होती है?

1.ईथेन
2.मीथेन
3.ऑक्सीजन
4.नाइट्रोजन

उत्तर: 2

प्रश्न. भारत में एक रुपये के नोट तथा सिक्के और छोटे सिक्के जारी किए जाते हैं?

1.भारतीय रिजर्व बैंक
2.भारत सरकार द्वारा
3.भारतीय स्टेट बैंक
4.भारतीय यूनिट ट्रस्ट द्वारा

उत्तर: 2

प्रश्न. भारत में सिक्के जारी करने के लिए कौन प्राधिकृत है?

1.भारतीय रिजर्व बैंक
2.वित्त मंत्रालय
3.भारतीय स्टेट बैंक
4.इंडियन ओवरसीज बैंक

उत्तर: 2

प्रश्न. एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होते हैं?

1.भारत सरकार
2.भारतीय मुख्य न्यायाधीश
3.भारतीय वित्त सचिव
4.भारत का प्रधानमंत्री

उत्तर: 3

प्रश्न. दिसंबर, 2016 में नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने एक मोबाइल भुगतान ऐप विकसित किया है, जिसका नाम है?

1.जनक (जेएएनएके)
2.नकुल (एनएकेयूएल)
3.भीम (बीएचआईएम)
4.गाण्डिव (जीएएनडीआईवी)

उत्तर: 3

प्रश्न. लिटमस किसमें से निकाला जाता है?

1.सिनकोना की छाल
2.हल्दी
3.शैवाल/लाइकेन
4.मशरूम

उत्तर: 3

---------------------

प्रश्न. भारत में किस राज्य को ‘धान का कटोरा’ कहते हैं?

  • केरल
  • कर्नाटक
  • आंध्र प्रदेश
  • तमिलनाडु

इस प्रश्न का सही उत्तर क्या होगा? हमें अपना जवाब कमेंट सेक्शन में जरूर दें।

आशा है आपको यह प्रैक्टिस सेट पसंद आया होगा, सरकारी परीक्षाओं से जुड़ी हर जानकरियों हेतु eSeStudyPoint को Visit करेें ।


Post a Comment

0 Comments